Yaari Status In Hindi
|
Yaari Status In Hindi
|
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ, जो निभाओगे मुझे,बस दोस्त हूँ, दोस्ती से ही पाओगे मुझे..
सुन ले तू आंखो से दूर हो सकता है, दिल से नहीं।
तेरी यारी में कुछ कुछ बिगड़ से गए। शरीफ तो वैसे भी थे, अब extra कमीने भी हो गए।
मिल जाता है चंद यारों की बंदगी में.सुकून वरना परेशान कौन नहीं, अपनी-अपनी जिंदगी में…
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
सच्चे दोस्त सामने से छुरा भोंकते हैं.
शत्रुओं को मित्र बना कर क्या मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ?
दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
Dosti Status In Hindi
मित्र संकट के समय प्रेम दिखाते हैं.
दोस्त पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते.
दुश्मन को जलाना, और दोस्त के लिए,जान की बाजी लगाना, फितरत है हमारी
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमकोहम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..
#दोस्तों की #दोस्ती में कभी कोई #रूल नहीं होता हैऔर ये #सिखाने के लिए,कोई #स्कूल नहीं होता है…!
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,दोस्ती में दुरी तो आती रहती है,पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
Dard bhari dosti shayari
कहते है दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती, पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती.
दोस्ती हमारी जान है,और जान के लिए जिंदगी कुर्बान हैं।
कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है,सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है।
न #किसी से #दुश्मनी है,सबसे अपनी #यारी,तेरी #सौतन तो पट गयी,चल अब तेरी #बारी…!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है…तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं.
Dosti Attitude Status
अपने काम, अपने कथन और अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये.
कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे.
पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.
यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है- आप बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है.
किसी ने हम से पूछा इतने छोटे से दिल में इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते हैं;हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली में सारे जिंदगी की लकीरें समां जाती हैं!
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैंजीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं
कुदरत का नियम है मित्र और चित्रदिल् 💝 से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे ।।
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती कभी भी ज़िन्दगी में धोखा नहीं देती।
#दोस्ती में लोग #जान भी देते है,लेकिन अपनी #जान का,#Mobile नंबर नहीं देते…!
No comments:
Post a Comment