Poem, Memes, Jokes, Shayari, Quotes, Status, Funny Images on Coronavirus - Status Wala

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

demo-image

Poem, Memes, Jokes, Shayari, Quotes, Status, Funny Images on Coronavirus

Poem, Memes, Jokes, Shayari, Quotes, Status, Funny Images on Coronavirus



download



दादाजी GST की कहानी सुनाओ । दादाजी धारा 370 की कहानी सुनाओ ।
दादाजी एनआरसी की कहानी सुनाओ ।
दादाजी सीएए की कहानी सुनाओ ।

फिर कोई सा बोलेगा दादाजी राम मंदिर कैसे बना ?
एक पूछेगा दादाजी मोब लिंचिंग क्या होता था ?

फिर एक कहेगा दादाजी ये सहिष्णुता और असहिष्णुता क्या होता है ?
फिर एक पूछेगा दादाजी ये पाकिस्तान और बांग्लादेश कहाँ तक पड़ता था ?
एक पूछेगा दादाजी आप कोरोना से कैसे बचे ?
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके नाती पोते आपसे ये बात पूछें तो 15-20 दिन चुपचाप अपने घर में ही रहो ।
😂😂😂😂
😜😜😜😜
🤣🤣🤣🤣

कल रात सपने में आई कोरोना….

उसे देख जो मैं डरी😢
तो मुस्कुरा 😊के बोली –मुझसे डरो ना।।
उसने कहा-” कितनी अच्छी है तुम्हारी संस्कृति ।
न चूमते ,न गले लगाते
दोनों हाथ जोड़ कर वो स्वागत करते ।।
मुझसे डरो ना।
🌹🌹🌹🌹🌹
कहाँ से सीखा तुमने ??
रूम स्प्रे ,बॉडी स्प्रे ,
पहले तो तुम धूप , दीप कपूर अगरबत्ती ,लोभान जलाते
वही करो ना ,
मुझसे डरो ना।।।
🌹🌹🌹🌹🌹
शुरू से तुम्हें सिखाया गया
अच्छे से हाथ पैर धोकर घर में घुसो,
मत भूलो अपनी संस्कृति
वही करो ना
मुझसे डरो ना।।
🌹🌹🌹🌹🌹
उसने कहा ” सादा भोजन उच्च विचार'”
यही तो है तेरे संस्कार।
उन्हें छोड़ जंक फूड फ़ास्ट फूड के चक्कर में पड़ो ना
मुझसे डरो ना ।।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उसने कहा “” शुरू से ही अमुक जानवरों को पाला पोसा प्यार दिया ”
रक्षण की है तुम्हारी संस्कृति ,उनका भक्षण करो ना
मुझसे डरो ना ।।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कल रात मेरे सपने में आई कोरोना
बोली मुझसे डरो ना ।।।।।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏

Hindi Jokes on Coronavirus
क्या आपने कभी सोचा था कि

मौत भी मेड-इन-चाइना होगी

Coronavirus Jokes on Doctor
सभी पतियों ने निवेदन है

बीवी से अच्छी तरह पेश आये
कोरोना वायरस के चलते
होटल औऱ रेस्टोरेंट बंद हो रहे है
🙄😳
जनहित में जारी

खांसी की जांच करवाने पहुंचा बंदा

डॉक्टर के मुंह पर खांसकर,
यह कहकर भाग गया कि
डॉक्टर साहब – अपनी जांच करवा लेना
आप ठीक तो मैं भी ठीक ।

Hindi Jokes on Coronavirus
जब से पता चला है

कोरोना वायरस गर्मी में मर जाता है
तब से बारिश और ओले जमकर बरस रहे हैं

CORONAVIRUS JOKE IN HINDI

कोरोना वगैरह यब सब तो

फिजूल के बहाने है
सच तो ये है कि
यमराज की क्लोजिंग चल रही है
और मार्च के एंड तक
टार्गेट पूरा करना है ।

बड़ा ही उच्च विचार दिया गया

….
धर्मपत्नी ने
बार-बार खाली हाथ धोने से
अच्छा दो-दो बर्तन साथ
में धो दिया करो

इन दिनों टीवी पर बताते हैं कि

बाहर जाते समय
मास्क और हैंड ग्लव्स पहनकर जाना ही
सफीसिएंट है
मैंने ऐसा ही किया लेकिन
जब बाहर गया तो देखा कि
लोग मास्क और ग्लव्स के साथ साथ
पैंट शर्ट भी पहने हुए थे
झूठे टीवी वाले 😡

समय-समय की बात है

पहले जब कोई बोलता था कि
मेरा बेटा विदेश से आया है
तो पूरा मोहल्ला देखने आ जाता था
अब कोई ऐसा बोल दे तो
पूरा मोहल्ला खाली हो जाता है

दादाजी GST की कहानी सुनाओ । दादाजी धारा 370 की कहानी सुनाओ ।
दादाजी एनआरसी की कहानी सुनाओ ।
दादाजी सीएए की कहानी सुनाओ ।

download


ALL ABOUT US FROM : STATUS WALA

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages