आप ऐसे नहीं जा सकते ऋषि कपूर जी'..अपने चहेते स्टार को याद कर रो पड़े फैन्स, लिखीं ये सब बातें
पहले इरफान खान और अब ऋषि कपूर...आज फिल्म भारत ने अपने दो अनमोल रतन खो दिए। इरफान के निधन के सदमे से लोग उबर भी नहीं पाए कि ऋषि कपूर साथ छोड़ गए। ऋषि कपूर के अचानक निधन से उनके परिवारवालों और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ चाहने वालों का भी बुरा हाल है। जो फैन्स ऋषि के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे, आज उनकी आंखें नम हैं। हर कोई सदमे में है और बेहाल है।
फैन्स किस तरह अपने चहेते हीरो को याद कर रहे हैं, यह देख आंसू थमेंगे नहीं।
एक यूजर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा, 'शाम ढले हर #पंछी को #घर जाना पड़ता है, कौन शौक से #मरता है बस #मर जाना पड़ता है। #अलविदा_ ऋषि कपूर।'
ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके परिवारवालो ने बयान जारी किया, जिसमें बताया गया है कि आज सुबह यानी 30 अप्रैल को 8.45 बजे एचएन रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हो गया। ऋषि कपूर पिछले दो साल से ल्यूकेमिया कैंसर से जूझ रहे थे। सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चला था, लेकिन उसके बाद से पूरे परिवार ने उन्हें कैंसर होने की बात छिपाई थी। इलाज के लिए ऋषि कपूर वाइफ नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क भी गए। एक साल इलाज कराने के बाद ऋषि पिछले साल यानी सितंबर 2019 को ठीक होकर वापस भारत लौटे। कुछ महीने ऋषि कपूर ठीक रहे, लेकिन खबरें आने लगीं कि कैंसर रीलैप्स हो गया है। अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी वह बीमार पड़े और दो बार अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन किसे पता था कि अब जब भर्ती किए जाएंगे तो वापस घर लौटकर नहीं आ पाएंगे।
No comments:
Post a Comment