Good Morning and Shuprabhat Status in Hindi
Good Morning and Shuprabhat Status in Hindi |
जिंदगी की #स्क्रीन जब #लॉ-बैटरी बतायें,
और जिन्हें हम अपने कह सकें ऐसे #संबंधो का #चार्जर न मिले
तब #पावरबेंक बनकर आपको बचा ले उनका नाम है #श्रीकृष्ण
– जयश्री कृष्ण, गुड मोर्निंग
मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है ये जिंदगी, इसे मजे से जियों
– सुप्रभात मित्र
2 पल की है जिंदगी,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह और बिखरों तो खूश्बू की तरह
GOOD MORNING
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि,
उसने कितने पुष्प खो दिये…
वह सदैव नये फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है ।
#जीवन में कितना कुछ खो दिया#
इस पीड़ा को भूलकर, हम क्या नया कर सकते है, यह सोचना…
इसी में जीवन की सार्थकता है – शुभ प्रभात
आपका दिन मंगलमय हो…
इस पृथ्वी पर सिर्फ दो ही लोग सुखी है
एक बालक और दूसरा पागल
आपका लक्ष्य सिद्ध करने के लिये पागल बनो…
और
आपके पास जो कुछ है उसे भोगने के लिये बालक बनो…
बात छोटी-सी है साहब…
किंतु शब्द पकड़ में आये तो ही आनंद है…
Good Morning… Have a Nice Day
Good Morning
जब दर्द और कड़वी बोली,
यह दोनों ही सहन होने लगे,
तो समझ लेना की,
आपको जीना आ गया…
सुप्रभात…
Good Morning Shayari in Hindi:
यहा सब कुछ बिकता है…
बेचने वाले हवा भी बेच देते है, गुब्बारों में डाल के…
सच बिकता है, झूठ बिकता है, बिकती है हर कहानी…
तीनों लोक में फैला है, फिर भी बिकता है बोतल में पानी
सुप्रभात…
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नर्क का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल न दुःखे अपने स्वार्थ के लिये
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो…
Suprabhat
कण कण में विष्णु बसें, जन जन में श्री राम!
प्राणों में माँ जानकी, मन में बसे हनुमान!!
दो चीजों को कभी व्यर्थ, नहीं जाने देना चाहिए…
अन्न के कण को और आनंद के क्षण को
हमेशा मुस्कुराते रहिए, कभी अपने लिये तो कभी अपनों के लिये
*GOOD MORNING*
उस व्यक्ति की शक्ति का कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के साथ सहनशक्ति भी हो – सुप्रभात
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है…
लेकिन यकिन मानो –
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है…
जब हमारी वजह से सब खुश होते है ।
हँसते रहो… हँसाते रहो…
स्वस्थ रहो.. मस्त रहो…
Good Morning Have a Great Day…
मनचाहा बोलने के लिये,
अनचाहा सुनने की ताकत होनी चाहिये…
.
मैं दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अंधेरे से है..
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ है…
.
हवा से कहे दो कि, खुद को आजमा के दिखाये…
बहुत दीपक बुझाती है, वो एक जला के दिखाये…
स्नेह वंदन… शुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो…
हक्क बिना का लेने जाने पर महाभारत का सर्जन होता है,
हक्क होने के बावजूद भी छोड़ देने पर रामायण का सर्जन होता है ।
.
समझे उन्हें वंदन, न समझे उनको अभीनंदन…
गुडमोर्निंग
वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
इन्सान तब समजदार नहीं होता जब वो बड़ी बड़ी बाते करने लगे,
बल्कि समजदार तब होता है, जब वो छोटी-छोटी बातें समझने लगे..!!
इस संसार में….
सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि
सबसे अच्छा हथियार धेर्य
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास
सबसे बढ़िया दवा हँसी और
आश्चर्य की बात कि ये सब निशुल्क हैं
।। सदा मुस्कुराते रहें।। सुप्रभात ।।
एक बेहतरीन सोच –
हर एक की सुनो और हर एक से सीखो क्योंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता !
लेकिन, हर एक कुछ न कुछ जानता है… शुभ प्रभात – राम-राम
चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,
वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है, मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।
तुलना से बचें और खुश रहें ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़..!!!
मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़
₲๑๑d ℳ๑®ทïทg Have A Nice Day🙏
☀स्नेह वंदन – आप का दिन मंगलमय हो☀
Good Morning Pray in Hindi:
सुकून उतना ही देना, प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि, औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो कि, प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना कि, बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों कि, बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना कि, औरों पर बोझ न बन जाएँ ।
– Jai Gajanand, Jai Mahakal… Good Morning…
लोग बारबार कहते रहते है कि,
जिंदा रहेंगे तो फिर मिलेंगे,
लेकिन, हम कहते है कि –
आप मिलते रहोगे तो जिंदा रहेगे
आपका दिन मंगलमय हो,
*शुभ प्रभात*
जैसे जैसे नाम आपका ऊंचा होता है,
वैसे वैसे शांत रहना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है,
नोटों को कभी बजते नहीं देखा
– जय श्री कृष्णा, Good Morning
ज़िन्दगी में कठिन परिस्थितियां भी एक वाशिंग मशीन की तरह होती हैं..
जो हमें ख़ूब ठोकर मारती है, घुमाती है और निचोड़ती भी हैं परन्तु…
जब भी हम इनसे बाहर आते हैं, तो हमारा व्यक्तित्व पहले की अपेक्षा,
अधिक साफ, बेहतर और चमकीला होता है।
☀शुभ प्रभात☀
No comments:
Post a Comment