Radha Krishna Love Status in Hindi - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

Radha Krishna Love Status in Hindi

Radha Krishna Love Status in Hindi


Radha Krishna Love Status in Hindi

                                           Radha Krishna Love Status in Hindi




मेरे कृष्णा
डरते हैं तुम्हे देख कर रुक न जाये दिल की धड़कने
हम दिल पे हाथ रख कर फिर तुमको निहारते हैं
हो इतने प्यारे तुम कि मन भरता नहीं तुम्हे देखकर
इक पल में कई बार तेरी नजर उतारते हैं…


पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम है ,और
बाते है ढेर सारी 🌷🌷 🌷🌷
जय श्री कृष्णा राधे राधे




अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना !
Radha Krishna Status for WhatsApp 2019


पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था



राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है,
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है


राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नही,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई…


जिस्मा की चाहत नै इश्क बदनाम कर दिया ,
ना तो इश्क आज भी राधा और श्याम को ढूंढ रहे है



जैसे राधा ने माला जपी श्याम की,
तू कब ओढ़ेगी चुनरिया मेरे नाम की


कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ…!!!!
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में


प्यार सबको आजमाता है।
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम एक राधा को तरस जाता हैं।





सौ बार मरना चाहा
तेरी आंखों में डूब कर
राधा पर तुम निगाहें झुका लेते हो
मरने भी नहीं देती
!!जय श्री कृष्णा !!



मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार वृंदावन की सुगंध,
बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मेरी तरफ से आपको ढ़ेर सारा प्यार
!!जय श्री कृष्णा !!


मै तेरा कृष्ण तू मेरी राधा तेरा तै प्यार करू सू मै घणा ज्यादा,
जै कोई बीच मै बणैगा बाधा साले नै कर दयूगा आधा…!!!


मे कान्हा था ,कान्हा हूँ ,ओर कान्हा ही रहूंगा,
फैसला तुझे करना है पगली,
तुझे गोपी बनना है, मीरा बनना है, या मेरी राधा..!!


जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की,
गोपिया तो आज भी पट जाएँगी लेकिन मुझे अपनी रूठी हुएी राधा ही चाहिए


सुन ❣पगली
मेरी राधा भी तू
#मेरी मीरा भी तू





हरेक दिल मे मुहोब्बत की तस्वीर होती है। हरेक हाथ पर किस्मत की लकीर होती है।


प्यार राधा ने भी किया, प्रेम मीरा ने भी किया, मिले कृष्ण रूकमणि को सबकी अपनी तकदीर होती है। 





लक्ष्मी सी यदि कोमल है;
तो दुर्गा सी भयहारी है,
राधा का है मृदुल समर्पण;
काली सी प्रलयंकारी है,
पाप भरी लंका जल जाये
सीता की वो तेजस चिंगारी है
भगिनी का ले स्नेह अपरिमित
ममता की वह फुलवारी है
सृष्टिचक्र जो चला सके
विश्व का गौरव नारी है।


कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो ,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही मगर तब तक गोपीया पटाते चलो



रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है,
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो प्यारे मुस्कान तुम्हारी हैं
💝🌱राधे कृष्णा🌱💝


गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा जिनकी मईया, ऐसे हमारे कृष्ण कनहैया।


जब कभी ख्वाब-ए रात उन्हें जगाती होगी,,
नींद कि रूह-ए-पाक आ के मनाती होगी,,,।
फिर रात उनकी भी करवटों में गुजरी होगी
💝🌱राधे कृष्णा🌱💝


सुबह से रात ,रात से सुबह होती होगी,
याद -ए तन्हाई उन्हें भी तो सताती होगी।
मुराद हर लम्हें रह रहकर उठती होगी


याद -ए मोहब्बत उनको भी तड़पाती होगी.?
अब भी है यार तुमसे सब उम्मीद,
मेरी मोहब्बत कि रूह याद उम्हें दिलाती होगी,।।
Radha Krishna Love Status and Shayri in Hindi


जय श्री कृष्णा
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है,
की राधा के बिना अधुरा है कृष्ण


न मैं गिरा,और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!
पर लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे…!!
सवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया
#जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,इसी का नाम “जिदंगी” है…!!*


ओ ,कान्हा ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए, ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ..
ना भूलेंगे हम उस हसीन पल को, जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ..
जय श्री राधे कृष्णा


राधे कृष्णा 🌷🙏🌷
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी
❤राधे राधे ❤


मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं,
“जय श्री #कृष्णा”


कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी!
इन नैनों में खोगये मेरे बांकेबिहारी!!
जय श्री कृष्णा
💕💕💕


‎दे के दर्शन कर दो पूरी
प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं
अब तो आओ कृष्णा।🌱🍁
आपका दिन शुभ हो


हम उम्मीद कि उंगलियां पकड़ बैठे हैं और वो जिंदगी कि बांहों में समाएं,
देखो ये पल ये मंज़र,ये हालात कैसे हैं,
जय श्री कृष्णा


कृष्णा आप की याद मे रा मे भी सोना छोड़ दिया हमने ,
अगर आप ख्वाबो मे भी बिछड़ गए तो हंम तो मर ही जाएगे


जो राधा न पाया श्याम म जो सीता न पाया राम म,
मेरे जैसा ना पाव गांव म जब बानधु गा मोड तेरे प म कर दु खर्च करोड़


मेरे पास गोपीयांं तो बहुत है,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही..

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad