World Laughter Day 2020: अच्छी सेहत के लिए हंसना भी है जरूरी, होते हैं ये 5 बड़े फायदे - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 30, 2020

World Laughter Day 2020: अच्छी सेहत के लिए हंसना भी है जरूरी, होते हैं ये 5 बड़े फायदे

World Laughter Day 2020: अच्छी सेहत के लिए हंसना भी है जरूरी, होते हैं ये 5 बड़े फायदे



world laughter day quotes
world laughter day quotes


world laughter day quotes
world laughter day quotes


1. शरीर और दिमाग को रिलेक्स करे- हंसने से तनाव कम होता है. साथ ही करीब 45 मिनट के लिए मांसपेशियां रिलेक्स हो जाती हैं, जिससे आप खुद को फ्रेश महसूस करते हैं.
world laughter day quotes
world laughter day quotes
2. नींद बेहतर करता है- रात को सोने से पहले खुलकर हंसने से बैचेनी और तनाव दोनों ही कम होते हैं. दिमाग को शांति का एहसास होता है, जिससे एक थकान भरे दिन के बाद नींद अच्छी आती है.
world laughter day quotes
world laughter day quotes
3. इम्यून सिस्टम मजबूत करता है- हंसने से एंटीबॉडी बनाने वाली कोशिकाओं की संख्या बढ़ जाती है. साथ ही टी-कोशिकाओं की प्रभावशीलता बढ़ जाती है. इससे सर्दी-जुकाम जैसी कई समस्याओं से बचाव होता है. वहीं, इम्यून सिस्टम मजबूत होने से कई प्रकार की एलर्जी और इंफेक्शन से भी सुरक्षित रहा जा सकता है.
world laughter day quotes
world laughter day quotes
4. लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मददगार- हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, खुलकर हंसना चेहरे के लिए सबसे बेस्ट एक्सरसाइज होती है. हंसते समय चेहरे की करीब 15 मांसपेशियां एक साथ आती हैं, जिससे चेहरे की रौनक बढ़ जाती है. हंसने से चेहरे की मांसपेशियों में ब्लड सर्क्युलेशन भी बेहतर तरीके से होता है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है और आप ज्यादा यंग और अट्रैक्टिव दिखने लगते हैं.
world laughter day quotes
world laughter day quotes
5. दिल सेहतमंद रहता है-  खुलकर हंसने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. दरअसल, जब हम हंसते हैं तो हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता हैं, जो हार्ट पंपिग रेट को ठीक रखने में मदद करता है. इससे हार्ट अटैक और दिल की कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad