Funny Shayari For Lockdown India-Lockdown Funny Shayari
वर्ष 2020 निक्कर बनियान में ही निकल जाएगा।
इसलिए सप्ताह में एक बार
पैंट की चेन में एक बूँद तेल (सरसों का) डाल कर
उपर नीचे करें।
अन्यथा लॉकडाउन खुल जाएगा
लेकिन चेन नहीं खुलेगी …🤣😄😁😂😅
कृपया लॉक डाउन के दौरान भोजन में हल्की चीजे ही काम मे ले
जैसे..पकोड़ी,कचोरी,समोसा,जलेबी,आलूबड़ा
ये हल्की इसलिए हे कि कढाई में ऊपर तैर सकती है.
हे खुदा कैसी ये मुश्किल की घड़ी है,
अंदर बीबी और बाहर पुलिस खड़ी है।
और क्या मजे घर में सब आनंद है,
गुस्सा मत करो हम भी यहाँ बंद है।
गये थे पर्दानसीं का पर्दा हटाकर दीदार करने,
वो छोड़ो उधर से मास्क पहनाकर भेजा मुझे।
तुम्हारे पास कोई खबर हो तो बताना जरूर,
खांसी का कोई असर हो तो बताना जरूर।
Lockdown funny shayari
Lockdown funny shayari
मेरी याद आए तो मेरी तस्वीर देखकर सो लेना,
सपनों में आओ तो पहले साबुन से हाथ धो लेना।
किसे पता था एक दिन ऐसे भी हम प्यार करेंगे,
बडी़ मुश्किल से आकर पास बस नमस्कार करेंगे।
बड़े दिनों बाद मिले थे मुझे वो सब्जी के ठेले पर,
छोड़ सबको छींक कर चले गए वो मुझ अकेले पर।
हमारी तरह बाहर घूम सके किस में है इतना दम,
कल तो कुत्ते भी कहने लगे हम हैं बाजीराव सिंघम।
2 Line Funny Shayari For Lockdown India
मुझे याद आ रही है तुम्हारी मिलने कब आओगे बाबू,
बहुत जल्द आएंगे पहले ये कोरोना तो हो जाए काबू।
21 दिन लॉक डाउन के बाद और रोज़ रामायण ,
महाभारत देखने के बाद , ऑफिस ज्वाइन करने पर और बॉस को देखकर कहीं मुँह से ना निकल जाये, महाराज की जय हो..
जिस हिसाब से कर्फ्यू के दौरान ठुकाई चल रही है लगता है
सैनिटाइज़र के बाद “बाम”भी महंगा बिकेगा..!!
बचपन से ही सुनते आ रहे हैं बाहर नहीं जाना।
“बाहर हाऊ है”
आज पता चला कि बाहर सच में हाऊ हैं।
हड्डी के डाक्टर की भांति पहले केवल 7 दिन का कच्चा पटटा बांधा था.. पर अभी ये पटटा 21 दिन का हो गया हैं..
उसके बाद वापस चेक करवाने के बाद पता चलेगा कि ऑपरेशन होगा या पटटा खुल जायेगा
अब तो घर रेल्वे की बोगी जैसा लगने लगा है, टॉयलेट जाओ और वापस आकर अपनी सीट पर बैठो
किसी की याद आए तो थोड़ा सा हमारे लिए भी रो लेना,
हम भी तुम्हारे अपने हैं हमारे लिए भी साबुन से हाथ धो लेना।
कभी नहीं भूलूंगा जब उसने अलग अंदाज में प्यार किया,
सब संस्कार याद आ गए जब उसने हाथ जोड़के नमस्कार किया।
इससे पहले पुलिस पीछे पड़े कमर कस लेना चाहिए,
वैसे भी फ्री बैठे हो इसी बहाने थोड़ा बहुत हँस लेना चाहिए।
मैंने जिसे बनाना चाहा अपना साला वो तो बड़ा कसाई निकला,
जिसे कहती थी अपनी भैया साला वो तो शहर का भाई निकला।
मुसीबत हो अगर सामने तो दिमाग लगाना चाहिए,
जहाँ हो बचने की गुंजाइश वहाँ भाग जाना चाहिए।
सारी दुनिया की मोहब्बत एक तरफ तेरी अलग बात है,
नख़रे उठाना अलग बात तुझको उठाना अलग बात है।
इश्क में जीने मरने का है खतरा ये समझता कौन है,
आशिक तो है एक बलि का बकरा ये समझता कौन है।
2 Line Funny Shayari For Lockdown
अजब मेरी किस्मत निकली अजब मेरी प्रेम कहानी निकली,
जिसे राजकुमारी जान प्यार किया वो तो नौकरानी निकली।
अपनी जिन्दगी तो उलझी हुई एक अजब पहेली है,
महबूबा तो मूलधन है अपनी ब्याज उसकी सहेली है।
वो संग मेरे साथ साथ चलती है सपने नए बुनती है,
मेरी बीबी तो नहीं सुनती किसकी बीबी यहाँ सुनती है।
– राम सिंगार “देवदूत”
भूल जा मेरे प्यार को मुझे माफ़ कर,
आंसू न पोंछ पहले नाक साफ कर।
प्यार को दिल में हँसी होंठो से छुपाती थी,
क्या करे मजबूर थी गुटखा जो खाती थी।
जिंदगी ऐसे मोड़ पर ले आई है कि......
अब किसी मोड़ तक भी नहीं जा सकते। पप्पू, जयपुर
सफेद कुर्ती पीली सलवार मत पहना करो,
कसम से लड़की कम कढ़ी चावल ज्यादा लगती हो।
वो जो हँसे तो फूल से झड़ने लगते है,
क्यों न झड़े बेटी भी तो माली की है।
उसने अपने होंठ रखे मेरे होंठो पे मंद मंद से,
सच बताये यारों हम मर गए मुह की दुर्गंध से।
तेरी सूरत स्वीटी स्वीटी,
स्वीटी मेरी बिल्ली का नाम।
मेरी जुदाई में ऐसे अश्क़ न बहा,
बहाने के लिए तेरी नाक की काफी है।
– राजेश कनोजिया
Lockdown Funny Shayari
पहले हम लोग घर में रहने के लिए तड़पते थे,
आज वहीं घर से बाहर निकले के लिए तड़प रहे हैं।
पहले जो पत्नियों से दूर भाग जाया करते थे,
आज एक महामारी ने उन्हें क़ैद कर लिया है।
समय ऐसा पलटा है कि अब कुत्ते कह रहे हैं,
दम है तो आजा बाहर दो दो हाथ करते हैं।
Funny Shayari
Funny Shayari
आज तो कुत्ते ही सड़कों के राजा है,
और हम गुनहगार जो घर में क़ैद हैं।
वो मुझे याद कर रहे हैं पर जाऊंगा नहीं,
आज से चिकन और अंडा खाऊंगा नहीं।
ख़ुशी क्या है और क्या है ग़म,
बाहर पुलिस है और अंदर है हम।
पहले पुराने नोट बन्द हुए फिर शराब बंद,
आज देश बन्द हो गया और हम घर में बंद।
पढ़ने वाले बच्चे भी आज पढ़ पढ़ के पागल हो रहे हैं,
सुनने में आया है वो भी आज कल 10 12 घंटे सो रहे हैं।
आज किस तरह का पतियों पे क़हर छाया है,
ये कोरोना नहीं उनमें पत्नी का डर समाया है।
Lockdown Jocks In 2 Line
आने वाले 3 महीने में कुछ लड़कियां पोस्ट नहीं करेगी,
क्योंकि सारे ब्यूटी पार्लर बंद चल रहे हैं और हम डरे हुए है।
पहले मेहमान तो बिन बुलाए ही घर आया जाया करते थे,
पर आज उनका घर से निकलना ही मुश्किल हो गया है।
कुत्तों में ये अफ़वाह कौन फैला रहा है,
कि इंसानों को बीएमसी वाले ले गए हैं।
स्कूल बंद होने का कोई फ़ायदा नहीं हुआ है,
पहले सर मारते थे और अब पुलिस मार रही है।
ये कैसा हम पे वायरस का क़हर है,
सब कह रहे ये गाँव है या शहर है।
आज राजा और रंक में कोई फर्क नहीं दिख रहा है,
क्योंकि वो भी घर में क़ैद और मैं भी घर में क़ैद हूं।
ब्यूटी पार्लर बंद होने का दर्द लड़कियों से अच्छा कौन जान पायेगा,
बंदी के बाद कोई आशिक़ अपने महबूबा को नहीं पहचान पायेगा।
No comments:
Post a Comment