Hindi Ke Silent Words Jokes - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 11, 2020

Hindi Ke Silent Words Jokes

 Hindi Ke Silent Words Jokes


English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं।

जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो… ,

जब कोई दुकानदार भाव करते समय कहता है कि “आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे” तो इसमें..

“चूना” शब्द Silent होता है..😂😃😅


शादी के समय ये कहा जाता है कि हमारी लड़की तो “गाय है गाय”

उसमें ” सींगवाली” शब्द silent होता है 😂😂😜


बिदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है।
“ख्याल रखना”,

इसमें “अपना” शब्द Silent रहता है।🤣🤣


जब कोई नेता कहता है –
“गरीबी हटाऊंगा”

तब अपनी शब्द silent होता है!!


Unhealthy Khane ka Bahana – Hindi Joke
शरीर कहता है कसरत कर ले, 😎
” और “
आत्मा को रबड़ी, जलेबी, समोसे, कचौड़ी और Chole Bhature aur Gol Gappe चाहिए । 🤗

पर शरीर तो नश्वर है, और आत्मा अजर अमर…
तो आत्मा की ही सुननी चाहिये ।😜

99 Years ki Lady – Funny Interview
एक 99 साल की लेडी का इंटरव्यू एक चेंनल ने लिया🤣🤣

रिपोर्टर ने प्रश्न पूछा

रिपोर्टर : “ आप क्या पीती हैं ?”

माता जी -“ डायजेस्चन अच्छा रखने के लिए बीयर पीती हूँ

भूख लगना काम हो जाए तो व्हाइट वाइन पीती हूँ ,

अगर लगता है ब्लड प्रेशर लो है तो रेड वाइन पीती हूँ,

अगर हाई ब्लड प्रेशर रहता है तो स्कॉच पीती हूँ

और कभी कॉफ़ कोल्ड रहा तो रम या ब्रांडी पी लेती हूँ ।

रिपोर्टर -“माता जी पानी कब पीती हैं ?”

माता जी -“ बेटा कभी इतनी बीमार नहीं हुई की पानी पीना पड़े .


Funny Indian Joke – Ladka Ladki ki Kundli
पंडित जी ने कुंडली मिलाई।
३६ के ३६ गुण मिल गये।
लड़के वालों ने मना कर दिया।

लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे।
“जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?”

लड़के वाले: “हमारा लड़का बिलकुल लफ़ंगा है। अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?”


Patni ne lagaya Pati pe Blame
पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?

पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.

पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?

पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था

पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको

पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया

पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता

पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?

पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..???

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad