Maharana Pratap के ये अनमोल विचार, बदल देंगे आपके सोचने का नजरिया - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 9, 2020

Maharana Pratap के ये अनमोल विचार, बदल देंगे आपके सोचने का नजरिया

Maharana Pratap के ये अनमोल विचार, बदल देंगे आपके सोचने का नजरिया

नई दिल्ली: महान योद्धा महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को देश का पहला स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है. वीरता और युद्ध कला के लिए मशहूर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap Jayanti 2020) की आज (9 मई) जयंती है. महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ दुर्ग (पाली) में हुआ था.
ऐसा कहा जाता है कि महाराणा प्रताप की बहादुरी की आगरा में बहुत चर्चा होती थी. यही कारण है कि अकबर को रात में उनके सपने आते थे. शूरवीर महाराणा प्रताप ने अपने जीवन के दौरान कुछ अनमोल विचार दिए थे. जिन्हें पढ़ा जाना चाहिए. पढ़ें महाराणा प्रताप के ऐसे कुछ विचार जिनसे आपके सोचने का नजरिया भी बदल जाएगा-
1. मातृभूमि और अपने मां में तुलना करना और अन्तर समझना निर्बल और मूर्खों का काम है.
2. समय इतना बलवान है कि राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है.
3. ये दुनिया कर्म करने वालों को ही पसंद करती है. इसलिए कर्म करो.
4. हार आपसे आपका धन छीन सकती है लेकिन आपका गौरव नहीं.
5. जो बुरे वक्त से डर जाते है उन्हें न सफलता मिलती है और न ही इतिहास में जगह.
6. अगर इरादा नेक हो तो इंसान कभी हार नहीं सकता है.
7. जो इंसान अपने और परिवार के आलावा भी सबके विषय में सोचे वो ही सच्चा नागरिक कहलाने के योग्य है.
8. अपने कर्मों से वर्तमान को इतना विश्वास दिला दो कि वो भविष्य को भी अच्छा होने पर मजबूर कर दे.
9. सुख से जीवन जीने से अच्छा है, राष्ट्र के लिए कष्ट सहो.
10. सम्मानहीन व्यक्ति मुर्दे के समान है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad