र शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ
गणेश उत्सव के पावन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले
Ganesh Chaturthi Shayari SMS
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
छ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Hindi Shayari
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
(1)
Ganesh Chaturthi Shayariमेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।(2)
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindiगणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।(3)
Ganesh Shayariभगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।(4)
Shayari on Ganeshहर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।(5)
Ganpati Bappa Shayariआपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड,
और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।(6)
Ganesh ji shayri in hindiआपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।(7)
Ganesh Puja Shayariगणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।(8)
Ganpati Shayariआते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।(9)
Shayari on Ganesh Vandanaएक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।(10)
Ganesh Chaturthi par shayariगणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi | Ganesh Chaturthi Status 2023 | Status Wala
No comments:
Post a Comment