गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi | Ganesh Chaturthi Status 2023 | Status Wala - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 4, 2023

गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi | Ganesh Chaturthi Status 2023 | Status Wala

गणेश चतुर्थी पर स्टेटस | Ganesh Chaturthi Status in Hindi | Ganesh Chaturthi Status 2023 | Status Wala


 

र शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी

तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी


एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार

पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ

गणेश उत्सव के पावन पर्व में

आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो

जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले


Ganesh Chaturthi Shayari SMS

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा

जब भी आए कोई मुसीबत

मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता

दीन दुखियों के भाग्य विधाता


तुझमें ज्ञान-सागर अपार

प्रभु कर दे मेरी नैया पार

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

छ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं


गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


Ganesh Chaturthi Hindi Shayari

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,


हर दम हर काम में मिले सफलता,


कभी ना आये जीवन में कोई गम।


हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,


तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,


रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,


करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।


गणेश चतुर्थी पर स्टेटस



(1)
Ganesh Chaturthi Shayari

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।

(2)
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला है।

(3)
Ganesh Shayari

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

(4)
Shayari on Ganesh

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

(5)
Ganpati Bappa Shayari

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड,
और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।

(6)
Ganesh ji shayri in hindi

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।

(7)
Ganesh Puja Shayari

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

(8)
Ganpati Shayari

आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।

(9)
Shayari on Ganesh Vandana

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।

(10)
Ganesh Chaturthi par shayari

गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।


THANKS YOU FOR VISITING 🙏🏻FROM STAUSTWALA 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad