Girlfriend and Boyfriend Status
![]() |
Girlfriend and Boyfriend Status |
हर #किसी के पास एक ऐसा #इंसान होना चाहिए,
जो तुम्हारे हर तरह के #_Mood को संभाल सके !!
मै #मिलने को तुमसे 'बहाने' करू,
तू #मुस्कुराये और वजह मै #बनू !!
अगर तू मेरा #नसीब हैं,
तो बहुत #खुशनसीब हूँ मै !!
तुमसे #बिछड़ने के ख्याल से "तड़प" जाते है हम,
ये #जान लो की तुम्हे कितना _चाहते है हम !!
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे
जिस दिन जिन्दगी में हमारी
कमी पाओगे
साँस थाम
सी जाटी है
दिल भी रुक
सा जाता है
जब आती है
याद तुम्हारी
टूट टूट के गिरने
लगे है हम
तनहइयो में घुट घुट के
जीने लगे है हम
एक फुल
चुन लिया मैंने
दिल के
पास रखने के लिए
मोह्ह्बत्त उससे
करने के लिए
खिलेगा जब फुल वो
खुशी देगा मुझे वो
फेलेगी उसकी खुशबू मन में
मेरे दिल के बजेंगे तार तेरे
होगी तुमको
भी मुझसे मोह्ह्बत्त
मिलेगा तुम्हे भरपूर
प्यार और शोहरत
मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी #Zindagi में वो कौन सा #पल है…..???
जो #सिर्फ मेरे लिए हो, पर मेरी #Zindagi का हर इक पल #सिर्फ तुम्हारे लिए है।
पता नहीं क्यों #Aapse बात करने के बाद ऐसा #सुकून मिलता है की
लगता है जैसे #Dunia की सारी #ख़ुशी मिल गई।
ना जाने कौन सा ऐसा छुपा हुआ #रिश्ता है #Tumse
#हजारों अपने हैं पर याद #Tum ही आते हो।
तुम #किसी के लिए कुछ भी रहो #मगर
मेरे लिए मेरी #Zindagi मेरी जान हो तुम।
रब से आपकी #खुशीयां मांगते है,
#दुआओं में आपकी #हंसी मांगते है,
सोचते है #आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे #उम्र भर का साथ #मांगते है।
छोड़ेंगे ना
हम तेरा साथ
जब तक है
हाथो में हाथ
कांच की तरह होते है
गरीबो के दिल
कभी टूट जाते है तो
कभी तोड़ दिए जाते है
किसी ने पूछा कभी
इश्क हुआ था
हम मुस्कुराके बोले
आज भी है
थोडा इंतजार तो कर लेती पगली
हमारा वक्त ख़राब था दिल नहीं
मैंने माँगा था थोडा सा उजाला
अपनी जिन्दगी में
चाहने वालो ने तो आग ही
लगा दी
उसके लिए क्यों रोता है यार
जो न जाने क्या होता है प्यार
इतनी तो मेरी उम्र नहीं
जितने सबक सिख लिए मैंने
आसन नहीं है उस शख्स को
समझाना
जो जानता सबकुछ है पर बोलता
कुछ नहीं
दिल में आने का रास्ता तो है
पर जाने का नहीं
इसलिए जब कोई जाता है तो दिल
तोड़कर जाता है
अपना गम सोच समझ
कर* बाँटना चाहिये
दुनिया में हमदर्द कम
सरदर्द ज्यादा मिलते है
जिन्दगी में बेसक हर मोके
का फायदा उठाओ
मगर किसी के भरोसे का
फायदा नहीं
लाइफ में कभी उसको
मत छोड़ना
जिसने आपके लिए किसी
को छोड़ दिया
भूलने का तो सवाल ही पैदा
नहीं होता
मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है
तुम्हे
तुम कहो तो हम तुम्हारी जिन्दगी से
ऐसे निकल जाये
जैसे किसी गहरी चोट के बाद
आंख से अंशु
Love Shayri Quotes in Hindi
तुमसे अच्छे तो
मेरे दुश्मन है
जो हर घडी
मुझ पर नजर रखते है
किसी को चाह कर
न पाना दर्द देता है
लेकिन पा कर खो देना
जिन्दगी तबाह कर जाता है
गजलो का हुनर अपनी आँखों को सिखाएंगे
रोयंगे बहुत लेकिन अंशु नहीं आयंगे
बात बफाओ की होती
तो कभी न हारते
बात नसीब की थी
इसलिए कुछ ना कर सके
क्यों नाराज होते हो
मेरी इन नादान हरकतों से
कुछ दिन की जिन्दगी है
फिर चले जाएँगे तुम्हारे इस जहाँ से
बहुत टूट कर चाह जिसको
हमने
आखिर में उनकी ही बेवफाई
मार गयी
मैंने कभी किसी को खुद से
दूर नहीं किया
बस जिस जिस का दिल भर गया
वो खुद ही छोड़कर चला गया
किसी का साथ ये सोच कर
मत छोड़ना की
उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हे देने के लिए
बस ये सोच कर साथ
निभाना की
उसके पास कुछ नहीं है
तुम्हारे सिवा खोने के लिए
कभी रूठ न जाना
मुझे मानना नहीं
आता
कभी दूर न जाना
मुझे पास बुलाना
नहीं आता
अगर आप भूल जाओ तो
आपकी मर्जी
मुझे तो भूल जाना भी
नहीं आता
कल उसकी याद
पूरी रात आती रही
हम जागते रहे
पूरी दुनिया सोती रही
आसमान में बिजली पूरी
रात चमकती रही
बस एक बारिश थी जो
मेरे साथ रोती रही
आ लोट के आजा मेरे
याद तेरी आ रही हैं।
मैंने #खुद को तुमसे #जोड़ दिया,
और बाकी सब #किस्मत के _हाथ छोड़ दिया !!
#दुनिया की सबसे अच्छी #_Feeling वो होती है जब,
मैं उससे #रूठ जाऊ और वो मुझे #मनाने _आये !!
कभी कभी बिना #गलती के भी हम _Sorry मांग लेते हे, ताकि तुम मुझसे #नाराज न हो !!
ओर कितना #करीब _लाऊ तुम्हे मैं,
की तुम्हे #दिल में रख कर भी मेरा _दिल नहीं भरता !!
उस #इंसान की "क़दर" करना जो आज के #ज़माने में भी,
हर _वक़्त तुम्हारा साथ देता हैं !!
अगर तुम यही चाहते हो की में "Sad" न रहू,
तो #_Please कभी गुस्सा होकर भी मुझसे #दूर मत जाना !!
लोग कहते है
की मोह्हबत्त
एक बार होती है
लेकिन में जब जब
उसे देखू मुझे हर
बार होती है
तेरी सादगी को
निहारने का मन
करता है
तमाम उम्र तेरे
नाम करने का
दिल करता है
एक मुकम्बल
शायरी है तू
कुदरत की
तुझे गजल बना के
जुबा पे लाने का
दिल करता है
मेरा दिल तुम्हारे
लिए ही धडकता है
तू ही से ये
प्यार करता है
जब भी देखे तुम्हे तो
मेरा दिल मचलता है
ये तो तेरे ही
करीब रहना चाहता है
मेरा दिल तुम्हारे
लिए ही धडकता है
दिल करता हैं
तेरे लब चूम लूँ
बांहों लेकर
तुझे मै झूम लू
पता नहीं कैसा #रिश्ता हैं तुमसे,
बस तुम्हे #हँसते देख _दिल को 'सुकून' मिलता हैं !!
तेरी #Lovely आँखों ने मुझपे ऐसा #Effect किया,
की #_दिल ने सबको छोड़ के तुझको ही #Select किया !!
यु तो हम #अपने आप में ही _घूम थे,
पर #सच तो ये है की वह भी #तुम थे !!
जो आपके लिए #रोता है ना उससे कभी मत _छोड़ना,
क्यूंकि #नसीब वालो को ही ऐसे "चाहने" वाले मिलते हैं !!
कुछ #Couples बिलकुल { Tom & Jerry } जैसे होते है,
#लड़ते भी बहुत है और एक दुसरे के बिना #रह भी नहीं सकते !!
चाह कर भी मुस्कुरा
नहीं पाते है हम
जब पास नहीं
होते हो तुम
रोती है मेरी आंखे
तेरी याद में
अब इन आँखों को
हम चुप करा नहीं
सकते तेरी याद में
तुम्हे खबर नहीं
शायद हमारी
हमे बहुत सताया
यादों ने तुम्हारी
दिल से जुदा ना
करेंगे तुम्हे
तुमसे इतना
गहरा प्यार है हमे
दुनिया चाहे भी
कर ले सनम
साथ तेरा
छोड़ेंगे ना हम
चाहे कुछ
भी हो बात
छोड़ेंगे ना हम
तेरा साथ
तुम से दूर रहना
एक सजा है मज़बूरी है
मेरी जिन्दगी तू
प्यार तेरे बिन अधूरी है
लोग तो क्या क्या कहते है
दिल सह सह के रोत है
कैसे तुमको बताऊँ मेरे
साथ सनम क्या होता है
अपने पराये
होने लगे है
जब से तुमको
अपना बनाया है
हमेशा साथ निभाना तुम
सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का
मौसम आया है
No comments:
Post a Comment