Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Status, Quotes, and Photos शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 11, 2021

Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Status, Quotes, and Photos शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं

 Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Status, Quotes, and Photos 

Happy Maha Shivratri 2021: Wishes, Images, Status, Quotes, and Photos

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही संसार...अपनों को यहां से भेजे शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं



11 मार्च को महाशिवरात्रि 2021 का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व होता है. भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भोलेनाथ के श्रद्धालु व्रत रख के, पूजा कर के, दान कर के उन्हें याद करते हैं. वहीं, फाल्गुन माह मे इस दिन की मानयता और बढ़ जाती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी अपने करीबों को इन मैसेज के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें.


1 .. जय जय शिवशंकर

कांटा लगे ना कंकर…

के प्याला तेरे नाम का पिया…

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें…




2.. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सूरुर मिलता है,

जो भी जाता हैं भोले के द्वार…🕉

कुछ न कुछ तो जरूर मिलता है…

जय हो बाबा अमरनाथ की…

🕉शुभ शिवरात्री…Happy Shivaratri…


3.  पीकर भांग जमा लो रंग,

जिंदगी बीते खुशियों के संग,

लेकर नाम भोले शंकर का,

दिल में भर लो महाशिवरात्री की उमंग…

शुभ शिवरात्री


4..मौत सामने आए तो भी मैं ना डर जाऊंगा,

कैलाश तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,

मौत को भी हर_हर_महादेव कर के निकल जाऊंगा

हर हर महादेव

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें

5..ॐ में ही आस्था,

ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही शक्ति

ॐ में ही संसार,

ॐ से होती…

अच्छे दिन की शुरूआत…

|| ओम नमः शिवाय….||

महाशिवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें


6.. जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं,

उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं !

हर हर महादेव

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें


7..

हे मेरे महादेव !

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में,

मगर इस पागल की तो

कायनात ही तुम हो…

हर हर महादेव

महाशिवरात्रि की शुभकामनायें


9.. गरज उठे गगन सारा

समंदर छोड़े अपना किनारा ।

हिल जाये जहाँ सारा,

जब गुंजे मेरे महाकाल का नारा ।।

हर हर महादेव्

शुभमय महाशिवरात्री की कामना…


10. दिखावें की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,

इसलिए महादेव के नशे मे चूर रहता हू मैं…

हर हर महादेव

Happy Maha Shivaratri



11.

भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार हैं,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,

उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.

महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं


12.  जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ

तब मेरे महादेव की अवाज आती है

रूक मैँ आता हूँ.

Happy Maha Shivaratri


13. शिव की शक्ति,

शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,

शिवरात्रि के पावन अवसर पर

आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले…

महाशिवरात्रि की शुभकामना…


14

हम महादेव के दीवाने है!

तान के सीना चलते है!

ये महादेव का जंगल है!

यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!

हर हर महादेव… जय श्रीराम…

Happy Maha Shivaratri 


15..

हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती,

हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो,

तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती…

हर_हर_महादेव

महाशिवरात्रि की शुभकामनाये


16.

जख्म भी भर जायेगे,

चेहरे भी बदल जायेगे,

तू करना याद महादेव को

तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ

मेरे महादेव नजर आयेगे…

हर हर महादेव


17..शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;

मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया!

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें!


18.


कर्ता करे न कर सकै,

शिव करै सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महादेव से बड़ा न कोय…

हे महादेव… भोलेनाथ…

हेप्पी महा शिवरात्रि…


19.


शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया…

सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है

Har Har Mahadev

शिवरात्रि की शुभकामनायें… 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad