[100+ ] Instagram Short Status In Hindi - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 24, 2021

[100+ ] Instagram Short Status In Hindi

 [100+ ] Instagram Short Status In Hindi




We have posted here awesome collection for Instagram. Instagram Status, Instagram Bio, Status for Instagram PicInstagram Status in Hindi, Swag Bio and also for Selfie.

Hello and Welcome Friend, Nowadays people finding a Status for Instagram on net, Along with WhatsApp, become a Instagram also very famous social network today. Keeping this in mind, we have shared here best Instagram Bio Status. This is a best Instagram Status for Selfie, Pics and Bio. Also here Swag Bio for InstagramInstagram Status Pics also available here.

Previously we shared FB Status Attitude, also check this post. You can also set this Royal Status on your Instagram account. Two line Attitude Status become a very famous, So checkout also this post. Lets see this Faad dene wale Instagram Status in Hindi and Instagram Bio.

[100+ ] Instagram Short Status In Hindi

  • वो कहते है इश्क करो उस से जिससे हसीन कोई ओर ना हो यारो मै अपने नबी से इश्क क्यो ना करु उनसे हसीन तो जन्नत भी नही!

  • आजतक एसी कोई रानी बानी नहीं जो इस बादशाह को अपना गुलाम बनना दे!
  • मेरी लाइफ के ३ नियम हैं: खाना-पीना, सोना और Instagram !
  • मह वो खेल नाहो खेलता जिसमे जितना फिक्स हो ! क्यूकी खेल का मज़ा तब आता है जब हारने मे रिस्क हो !!
  • खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है, क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है !!
  • हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का! कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो?
  • वक़्त और प्यार दोनों ज़िन्दगी में ख़ास होते हैं! वक़्त किसे का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !!
  • कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता, वह सिर्फ होठो की मुस्कान देखता है, दिल का दर्द नहीं !!
  • बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत देर तक परखा,तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है !
  • खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!
  • अगर कोई दस बजे उठे तो जरूरी नहीं कि वो आलसी हो… हो सकता है उसके सपने बड़े हों.
  • बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा महोल्ला, जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे
  • बडी देर से देख रहा हूँ आज तस्वीर तेरी, देख कर जाने क्यों लगा कि तुम वो ना रहे जो पहले थे.
  • काश सूरज की भी बीवी होती तो उसे थोडा तो कंट्रोल में रखती.
  • #मुझेपागलो से दोस्ती करना 🤝 पसंद है #साहब, #क्योंकिमुसीबत में कोई #समझदार नहीं आता ।।
  • 😈😈Attitude Mt dikhana mere samne me bahut harami hu Kon kahata ladkiyu ko patana aasan hai ladkiyu ka attitude paiso pr hota hai Isha me ne kaha hai Sach hai na ladkiyu ka ye kadwa Sach he na 🍾🍾😇👌😀🍾🍾
  • 👸औरत 👰बहादुर 🤰होती 🧕है मगर🙆 झुक🤱 🙋जाती 🙍है 🤦कभी 🧞मोहब्बत🤷 बचाने 👩‍🎨के👩‍🎤 लिए 👩‍🔬और 👩‍✈️कभी 🧟रिश्ता 💇बचाने 🧖के🧗 💃लिए👯
  • अच्छे लोगों को दुःखी मत किजिये
    क्योंकि वो एक पारे की तरह होते है
    जब आप उन पर चोट करते है
    तो वे टूटते नहीं है,
    लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते है…
  • एक सुकून कि तलास में न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
    और लोग कहते है, हम बड़े हो गये
    हमने जिंदगी संभाल ली….
  • जीवन क्या है…
    बस मोबाईल से बचाया हुआ थोड़ा बहोत समय… 😂
  • हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का!
    कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो
  • शतरंज में #वज़ीर और ज़िंदगी में #ज़मीर
    अगर मर जाए तो #खेल_ख़त्म समझिए

खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!

एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से, ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है 😛

अपने #खिलाफ बातों को अक्सर मैं #ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि
जवाब देने का हक़, मैंने #वक़्त को दे रखा है…

कौन कहता है आईना #झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की #मुस्कान देखता है,
#दिल का #दर्द नहीं !!

मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे… साफ दिल नही नज़र आया..

किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।

मैं #वक्त के साथ अपने #शौक बदलता हुँ, दोस्त नहीं

उसने पुछा ज़्हिंदगी किस ने बरबाद की, हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पैर रख दी.

जिसका कोई नहीं, उसका Google हैं यारो :)
Instagram Status in Hindi
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
मैं अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हूं…

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में…

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते, रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.

हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश जरुर करो, पर समझो मत…

गलत होकर भी खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं होता,
जितना कि सही होकर खुद को सही साबित करना !!

होगी भले ही तू तेरे बाप की परी और दुनिया की महारानी,
लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है मेरे आगे पीछे बनकर नौकरानी

तू मेरे #नसीब में नही है तो क्या हुआ..
तू जिसके नसीब में है, उसे #Tension मुबारक

करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन, बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो

उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है, हमारे गहरे ज़ख्म की कहीं चर्चा तक नहीं

स्टेट्स ना देखो, Photo देखलो, स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी…

बचपन से बादाम खा रहा हू । तुझे भूलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

बिना तड़के की दाल और बिना Attitude का माल, हमें पसंद नहीं…
Swag Bio for Instagram
चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए, जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए

“ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है”
मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
और तन्हा रहो तो सवाल करते है !!

हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं

मेरे #AttiTude पर मत जाना, तुम्हारे समझ नही आयेगा,
दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा…

शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता है
और रही बात हमारी तो हमतो बचपन से ही शिकारी है…

Instagram Status in Hindi
जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है

दुनियां में टीवी का रिमोट ही वह एक़ मात्र वस्तु है – जिसक़ी पीठ काम ना करने पर ही थपथपाई जाती है​।

वो बोली तू सिर्फ मेरा है, मैं बोला चल तो फिर Registry दिखा अपनी…

जख़्म खरीद लाया हूँ इश्क-ए-बाजार से, दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये…

जिन्दगी में ग़म है, ग़म में दर्द है, दर्द में मज़ा है और मजे में हम है…

ज़िंदगी में तन्हा हुँ तो क्या हुआ, तुम देखना मेरे जनाज़े में सारा शहर मेरे साथ होगा.

तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है.

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग… पर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे…!

हम-हम हैं, तुम-तुम हो, ना हम कम हैं, ना तुम कम हो…

ना pimple वाली के लिये, ना dimple वाली के लिये, ये DP है सिर्फ अपनी simple वाली के लिये

तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या इश्क का रंग चढ गया है तुम पर

Instagram Status for Selfie
😈 Name :- Kisko Maalum
😕 Age:- Shaddi Karega
🤑 Education :- Kaam Deega
💜 Lover :- Meri MAA
🤔 Inspiration :- Mera बाप
⛔ Bio :- No Need

तुम जिस कॉलेज में पढती हो उस कॉलेज की 👰 Miss हमारे पसंन्द के कलर की साडी पहेनकर 🏤 कॉलेज आती है..

अब के ज़माने में #वफ़ा_की_तलाश न कर मेरे दोस्त,
वक्त और था जब #मकान_कच्चे और #लोग_सच्चे हुआ करते थे

खास एकता देखी है लोगों में…. उठे हुए को गिराने में और मुर्दों को उठाने में.

सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें! प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं!

पगली अपने पापा को बोल Instagram खोल के देखो.. जमाई_राजा सुपरस्टार है.

अगर अपनी ही आखे बंद हो !! तो फिर अंधेरे पे गुस्सा नही करते !!

इस दुनिया मैं कोई भी स्थायी नहीं हैं, सब राही हैं…

धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं.

Attitude तो मेरे पास भी है पगले । पर इतना फालतु का भी नही, की बात बात पर attitude दिखाये…

साले अजीब दोस्त मिले है अगर मैं मर भी गया तो मेरी क़ब्र पे आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे, “Me AND My Friend at स्मशानघाट – feeling sad ?”

अगर कोई दस बजे उठे तो जरूरी नहीं कि वो आलसी हो,
हो सकता है उसके सपने बड़े हो…

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर अपनो के सामने लड़ नहीं सकता, क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं बल्कि ‘जीना’ है!

देख #Baby Photo मेरी अच्छी है
Soch मेरी सच्ची है,
लेकीन अब भी मैं तुझे #Pasand नही आया
तो #SweetHart❤ अभी तु #Bachchi है…

Instagram Bio Status in Hindi
माना होगी बहुत-सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास, पर छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad