Hindi Status हिंदी स्टेटस - Status Wala

HOT

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 11, 2020

Hindi Status हिंदी स्टेटस

Hindi Status बेस्ट हिंदी स्टेटस

नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
अगर तुम्हारी गिनती बदमाशों में होती है तो हमारा नाम भी कभी शरीफों की गिनती में नहीं आया !
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले !
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को ,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते,
और हमसे कहते तुम होते कौन हो हमे छोड़ने बाले।
AττiTυdΣ तो ‪अपना भी ‪‎खतरनाक है ,
जिसे भुला ‪दिया SO ‪‎भुला दिया,
फिर एक ‪ही शब्द ‪याद रहता है,Wнo are U ?
#बड़े_लोगों 👬 से मिलने में ☝ हमेशा #फ़ासला रखना, 😌
#जहाँ_दरिया 🌊 समुंदर से मिला 😌 दरिया #नहीं_रहता
बुलन्दियों को पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी,
लेकिन दूसरो को रौंदने का हुनर कहां से लाता !!
आप हमारे पास तो रहोगे उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर,
चाहे दर्द बन कर।
*कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त*,, !
*एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में*..!!
मेरे जनाजे में सारा शहर निकला,
लेकिन वो न निकला जिनके लिये हमारा जनाजा निकला।
जब हम अपने रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं,
तब वक्त हमारे बीच से रिश्ते निकाल देता है।
हमारे पास जितनी भी खुशियाँ हैं न,
वो सब तेरे बहाने से हैं,
कुछ तेरे रूठ जाने से हैं,
कुछ तेरे मनाने से हैं।
लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”मैंने कहा – “Block”
Status तो तुने ‪हजार पढे होंगे.. लेकिन मेरा Status 1 बार ही पढा होगा… क्योकि यँहा Status Copy-Paste से नहीं TYPING से बनते हैं
नाकाम हो जाती है हमारी सारी कोशिशे,
जब वो हमसे रूठ जाया करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad